Sunday, December 13, 2015

जब नहीं था प्रिये,----------

जब इन्टरनेट नहीं था प्रिये


-कुमार अनेकान्त


जब इन्टरनेट नहीं था प्रिये
लोग कैसे जीवन जीते थे  ?
बिना फोन फेसबुक के
अपनी अभिव्यक्ति करते थे?




बच्चे कैसे करते थे होमवर्क ?
कैसे प्रोजेक्ट, असाइन्मेंट होता था ?
बिना पावर प्वाइन्ट के प्रिये
कैसे टीचर लेक्चर देता था ?




बिन शादी.com के  प्रिये ?
रिश्ता कैसे होता था ?
बिना फ्रेन्ड रिक्वेस्ट को भेजे
क्यों कोई अन्जान से मिलता था ?




आज भी ऐसे हैं लोग प्रिये
जो बिन बोले भी बतिया लेते हैं।
मुस्कुराते लबों के पीछे भी
छुपे दर्द को भांप लेते हैं ।।




जिन्दगी वर्चुअल खत्म Actual
हम तो उस युग में जीते हैं ।
लाइट नहीं तो लाइफ नहीं,
इस भ्रम ट्री को सीचते हैं।।